उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: विदेश भेजने का झांसा दे चार युवकों की रकम हड़पी

देहरादून। अजबपुर कलां में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले पर चार युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर 46 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एजेंसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

देहरादून के बंजारावाला में रहने वाले शक्ति प्रसाद बिजल्वाण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना करीब एक साल पहले की है। उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील पंवार ने बताया कि उसका रिश्तेदार रविंद्र कैंतुरा निवासी टिहरी गढ़वाल, माता मंदिर रोड अजबपुर कलां में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है और कई बेरोजगारों की विदेश में नौकरी लगवा चुका है। एक दिन रविंद्र कैंतुरा का उनके पास फोन आया। उसने सुनील का हवाला देते हुए विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया समझाई। कहा कि चार युवकों को विदेश भेजने के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर 46 हजार रुपये जमा कराने होंगे। विदेश में नौकरी लगने के बाद यह रकम उनके खातों में वापस जमा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button