गुजरात

दहिसर (पूर्व) कोकणी पाड़ा साईं मंदिर हॉल में 15 अगस्त 2020 को ७४ वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मा.मानवसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया।

Anil Makwana

मुंबई

रिपोर्टर – हमीर शामडिया

आज रोज स्थळ- दहिसर (पूर्व) कोकणी पाड़ा साईं मंदिर हॉल में 15 अगस्त 2020 को ७४ वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मा.मानवसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। था इस कार्यक्रम और संस्था के अध्यक्ष श्री.हिम्मत भाई सोलंकी ओर उनकी टीमने आयोजन किया था इस कार्यक्रम मे उपस्थित ऑल इंडिया.ST.OBC मायनॉरिटीस महासंघ। के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री.आलजीभाई मारू राष्ट्रीय संगठन प्रमुख श्री. नरेशभाई मारू समाजसेवक उद्योजक श्री धनजीभाई मारू परम पूज्य संत श्री. रोहिदास वंशी वाढियारा चमार समाज के केंद्रीय पंचायत के जनरल सेक्रेटरी श्री नथुभाई डोडिया विश्राम भाई मेरीया विशाल भाई मारू भरत सिंगल भरतभाई एम मारू हरेश सपारिया के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद थे।

गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत उपरोक्त रूप में संगठन के अध्यक्ष ने किया। नरेशभाई मारू और विशालभाई मारू ने भी रक्तदान किया था

Related Articles

Back to top button