उत्तराखंड
उत्तराखंड : मंत्रिमंडल की बैठक आज, कोरोना के बढ़ते मामलों की आगे की रणनीति पर होगा विचार
देहरादून । प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसले लिए जाएंगे।
राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के चलते इस मसले पर कैबिनेट आगे की रणनीति पर विचार कर सकती है।
इसके आधार पर निर्णय भी लिए जा सकते हैं। बैठक में 15 अगस्त को कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष आ सकता है।
अनलॉक-03 में आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने, प्रशासनिक व्यवस्था में ई गर्वनेंस को बढ़ावा देने, नई सौर ऊर्जा नीति समेत कुछ और विभागीय प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।