उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग में फटा बादल, उफनाए गदेरे ने मचा दी तबाही, हुआ व्यापक नुकसान
रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गदेरे (बरसाती नाले) में आज सोमवार को बादल फटने से व्यापक तबाही हो गई है। जानकारी के मुताबिक आज रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के सिरवाड़ी में गदेरे में बादल फट गया।
बादलों की इस आपदा में गोरपा-सिरपा मोटर मार्ग पर आरसीसी पुलिस, पैदल मार्ग, सिंचाई नहर, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सहजा मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनधार भी खतरे की जद में आ गया है। एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने बताया कि गांव के ऊपर गदेरे में बादल फटा है। जिससे कई परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। सभी ग्रामीण सुरक्षित हैं। साल 1986 में भी गांव में बादल फटा था।