उत्तराखण्ड: उत्तरकाशी में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
उत्तरकाशी । बुधवार सुबह को उत्तरकाशी में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें आइटीबीपी, सेना और स्थानीय शामिल हैं। अभी तक एक दिन में कोरोना पॉज़िटिव आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। चिंतित करने वाली बात यह है कि जो पॉज़िटिव आ रहे हैं उनमें अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 289 पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक बुलाई है।
उत्तराखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 309 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 208 नए मरीज मिले और कुल आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंच गया। इसके बीच राहत देने वाली खबर भी आई। एक दिन में रिकॉर्ड 309 लोग स्वस्थ हुए। इससे पहले आठ जून को एक दिन में 186 मरीज ठीक हुए थे। राज्य का रिकवरी रेट भी अब 60 फीसद से ऊपर पहुंच गया है। मंगलवार को डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 125 हरिद्वार, 99 ऊधमसिंह नगर, 55 देहरादून, 11 उत्तरकाशी, नौ टिहरी, पांच नैनीताल, तीन चंपावत व दो रुद्रप्रयाग से हैं।