बिगड़े बोलों के लिए पहले भी विवादों में रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

देहरादून I भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया, उसे लेकर कांग्रेस में जबर्दस्त गुस्सा है। सोशल मीडिया पर भगत का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने उनके बयान को आहत करने वाला करार दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब भगत अपने बिगड़े बोलों को लेकर विवाद में हों। इससे पहले भी उनकी जुबान कई बार फिसली है। पूर्व में उन्होंने हरीश रावत को लेकर भी विवादित बयान दिए, जिन पर विपक्ष और हरीश रावत समर्थकों ने उनकी आलोचना की। हालांकि भगत ने हर बार यही कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
भगत इन दिनों 120 दिन के प्रवास पर हैं और मंगलवार को उन्होंने भीमताल विधानसभा से अपने दूसरे चरण के दौरे का आगाज किया। इस दौरान वह इस कदर उत्साहित हुए कि नेता प्रतिपक्ष के लिए ऐसी टिप्पणी कर गए, जिसे भद्रजनों की भाषा नहीं कहा जा सकता। यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता भगत पर टूट पड़े हैं।
उधर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं लिया। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। बता दें कि भगत इससे पहले विधायकों की परफारमेंस को लेकर दिए गए बयान से भी विवादों में आ गए थे।
तब उन्होंने कहा था कि मोदी लहर के सहारे ही किसी की नैया पार नहीं होगी। इस बयान के बाद भगत ने कहा था कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। बहरहाल, नेता प्रतिपक्ष पर दिए गए बयान को लेकर भगत कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।