उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश के आसार

देहरादून I देहरादून दून समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।

मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर और देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। हरिद्वार जिले में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

टिहरी जिले के 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद

बीती रात टिहरी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से 12 ग्रामीण सड़क बंद हो गई हैं। हालांकि सड़क खोलने के लिए लोनिवि, पीएमजीएसवाई ने जेसीबी लगा दी है, लेकिन दिनभर रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण सड़क से मलबा और बोल्डर हटाने में दिक्कत आ रही है। जिला आपदा कंट्रोल रूम ने बताया कि बंद चल रही सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button