निधन :मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी महाराज पंचतत्व में विलीन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान मणिनगर के आचार्य पुरुषोत्तमप्रियादासजी स्वामी का बुधवार रात निधन हो गया। स्मृति मंदिर परिसर में सीमित संख्या में संतों और भक्तों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, हरिभक्तों और संतों ने गुरुवार सुबह से वेबसाइट पर स्वामीजी के ऑनलाइन अंतिम दर्शन किए। स्वामी महाराज कोरोना पॉजिटिव थे और पिछले 20 दिनों से अहमदाबाद के सीम्स अस्पताल में भर्ती थे। बीती 8 जुलाई को उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी, जिसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थे।
प्लाज्मा थैरेपी के बाद बिगड़ गई थी हालत
तबियत बिगड़ने पर स्वामी महाराज को 9 जुलाई को प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी। इसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। उनका डायलिसिस भी करवाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसी के चलते मुंबई से स्पेशल डॉक्टर्स की टीम भी बुलाई गई थी। हालांकि, कमजोरी की वजह से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
स्मृति मंदिर परिसर में किया गया अंतिम संस्कार
आचार्य पुरुषोत्तमप्रियादासजी स्वामी महाराज का अंतिम संस्कार स्मृति मंदिर परिसर में शास्त्रों के अनुसार किया गया। कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीमित संख्या में मंदिर संतों और हरिभक्तों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। इस दौरान कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी ने पीपीई किट पहन रखी थी।