गुजरात

धोखाधड़ी: व्यापारी से उधार में लिया 18 लाख का कपड़ा, नहीं चुकाया

सूरत. सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में कपड़ा व्यापारी दिलीप गाड़ोदिया ने 3 लोगों के खिलाफ 18 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। भटार रोड के आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 सितंबर 2019 से अब तक आरोपी गणेश राणा दिनेश कुमार और बंटू सिंह ने एक दूसरे की मिलीभगत से षड़यंत्र रच कर उसके साथ ठगी की है। आरोपियों ने उसकी रिंग रोड के अरिहंत टेक्सटाइल मार्केट के राज्यश्री सिल्क मिल्स की दुकान से 21 सितंबर 2019 से 17 मार्च 2020 तक अलग-अलग बिल के आधार पर कई क्वालिटी के कपड़ों के माल लिए थे। आरोपियों ने 18,12,154 रुपए का माल उधार में लिया और समय के भीतर पेमेंट चुकाने का वादा किया था।
इसके बाद आरोपियों ने पैसे नहीं चुका है और शिकायतकर्ता के मांगने पर उसके साथ गाली गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था और जब उनकी दुकान पर गया तो वह अपनी दुकान बंद करके भाग चुके थे। व्यापारियों का कहना है कि कड़ी कार्रवाई नहीं होने से कपड़ा व्यापारियों के साथ होने वाली ठगी पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Related Articles

Back to top button