गैंगस्टर विकास दुबे के मददगारों पर कसा शिकंजा, यूपी पुलिस ने एमपी से की दो गिरफ्तारी
लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अंत हो जाने के बाद यूपी पुलिस कानपुर मुठभेड़ के बाद उसे शरण देने एवं उसकी मदद करने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गैंगस्टर को छिपाने के आरोप में कानपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि विकास गत गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार हुआ। तीन जुलाई को अपने गांव बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास फरार हो गया था। उज्जैन में उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठने लगे थे कि यूपी पुलिस की इतनी मुस्तैदी के बावजूद वह राज्य की सीमा लांघकर मध्य प्रदेश कैसे पहुंच गया। ग्वालियर से इस गिरफ्तारी के बाद समझा जाता है कि यूपी पुलिस उन लोगों पर अपना शिकंजा कसेगी जिन्होंने विकास के पकड़े जाने तक उसे किसी न किसी रूप में मदद पहुंचाई।
कानपुर के पास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया विकास
यूपी पुलिस का दावा है कि जब वह विकास को उज्जैन से लेकर आ रही थी तो काफिले में शामिल एक वाहन सड़क पर पलट गया। इस गाड़ी में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ विकास भी मौजूद था। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि विकास मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें वह जख्मी हो गया। पुलिस का दावा है कि विकास को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, डॉक्टरों का दावा है कि उसे मृत हालत में अस्पताल लाया गया।
एनकाउंटर पर उठे सवाल
विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस की थ्योरी पर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। कई लोगों का आरोप है कि यूपी पुलिस ने विकास के एनकाउंटर की स्क्रिप्ट पहले से तैयार कर ली थी। विपक्ष भी इस एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर हमलावर है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास के फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि उसके मददगारों के बारे में पता चल सके। वहीं, बसपा सुप्रीम मायावती ने कानपुर एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एनकाउंटर पर पूछा कि ‘अपराधी तो मारा गया, मददगारों का क्या?’