उत्तराखंड

मंगलवार को उत्तराखंड में 69 नए संक्रमित मिले, 3200 पार पहुंची मरीजों की संख्या

देहरादून । मंगलवार को उत्तराखंड में 69 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 पार पहुंच गई है। आज 35 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा और चंपावत में दो-दो मामले सामने आए हैं। देहरादून में 18(चार प्राइवेट लैब) केस, हरिद्वार में सात, नैनीताल में पांच, पौड़ी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 25 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी में एक मामला सामने आया है।

मंगलवार को आए मरीजों को मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्या 3230 हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 2621 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 538 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

अस्पतालों में अब अन्य बीमारियों के इलाज पर रहेगा जोर

प्रदेश में कोरोना महामारी पर थोड़ा नियंत्रण होने के बाद अब सरकार डेंगू, मलेरिया समेत मानसून सीजन में होने वाली अन्य बीमारियों के इलाज पर जोर दे रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग और सरकार का पूरा फोकस कोरोना महामारी की रोकथाम पर है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आई है। मानसून सीजन शुरू होने से डेंगू, मलेरिया, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एनीमिया, कैंसर, हृदय रोग, डायलिसिस समेत अन्य सामान्य बीमारियों का सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज करने पर विभाग का फोकस है। 10 जुुुलाई को प्रदेश के सभी सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना के साथ अन्य बीमारियों के इलाज को लेकर शासन की ओर से दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button