उत्तराखंड

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे चार लड़ाकू विमान, कुछ देर रुकने के बाद वापस भरी उड़ान

देहरादून । देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुक्रवार को चार लड़ाकू विमानों ने आवाजाही की। लड़ाकू विमानों की तेज आवाजों से लोग घरों से निकलकर छतों पर देखने के लिए आ गए। बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने करीब तीन साल पहले भी कई बार उड़ान भरी थी।

एयरपोर्ट मैनेजर सुमित सक्सेना ने बताया लड़ाकू विमान आए थे। कुछ देर रुकने के बाद वापस चले गए। लड़ाकू विमान यहां किस मकसद से आए थे इस बारे में पता नहीं लग पाया है। विमान के साथ आए जवानों ने भी इस बाबात कोई जानकारी साझा नहीं की।

सीमांत क्षेत्र में विकास योजनाओं को दें तवज्जो-सीएम

चीन सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को सीमांत क्षेत्र विकास योजना को तवज्जो देने को कहा है। सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों के लिए अलग से फंड उपलब्ध कराया जाता है।

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से भी मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना लागू की हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों योजनाओं के तहत अधिक से अधिक विकास कार्य सीमांत क्षेत्र में किए जाएं।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेश सरकार ने सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 35 करोड़ रुपये का बजट रखा था। इसके बाद अनुपूरक में इसमें करीब 20 करोड़ रुपये की और व्यवस्था की गई। इसमें से करीब 36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button