गुजरात
श्रीनाथ शिक्षक संघ अंजार द्वारा विविध प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों को इनाम और सर्टिफिकेट दिया गया
Anil Makwana
अंजार
श्रीनाथ शिक्षक संघ अंजार द्वारा विविध प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों को इनाम और सर्टिफिकेट दिया गया कार्यक्रम में संघ की संस्थापक रुचि झा , आपंत्रक पंकजबाला आहिर द्वारा विजेता शिक्षक रवि कोटक, साबिर लोधिया ,स्मिता जवेरी ,कृतिका जेठवा ,फाल्गुनी राजपूत हिरल ओझा को इनाम और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । तथा अन्य शिक्षक संघ की सदस्य में नीता राजपूत और योगिता चावड़ा उपस्थित रहीं ।