उत्तराखण्ड: लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बाट जोह रहे वाहन मालिकों के लिए राहतभरी खबर
देहरादून I पिछले करीब चार माह से लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बाट जोह रहे वाहन मालिकों के लिए यह राहतभरी खबर है। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि 15 जुलाई के बाद आवेदकों को नए डीएल जारी किए जा सकते हैं। फिलहाल पहले चरण में उन 5000 आवेदकों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे जिन्होंने 22 मार्च से पहले आवेदन किया है।
आरटीओ में 22 मार्च से कामकाज पूरी तरह ठप था। जिलाधिकारी के आदेश पर आरटीओ में नए सिरे से काम शुरू हुआ तो कामकाज पटरी पर लौटने लगा। फिलहाल आरटीओ में डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा रहा है। एक दिन में 20 वाहन स्वामियों के आवेदन लिए जा रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द नए डीएल जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर एसओपी तैयार की जा रही है। आरटीओ प्रशासन द्वारका प्रसाद का कहना है कि उम्मीद है कि 15 जुलाई के बाद नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
डीएल के लिए 33000 आवेदक कतार में
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 33000 से अधिक आवेदक कतार में हैं। जबकि आरटीओ में इस समय मात्र एक दिन में 20 मामले निपटाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो लॉकडाउन से पहले एक दिन में 350 डीएल जारी किए जाते थे।
इसमें 250 लर्निंग और 100 अस्थाई लाइसेंस थे। लेकिन लॉकडाउन में कामकाज ठप होने से डीएल आवेदकों की संख्या 33250 तक पहुंच गई है। इनमें पांच हजार ऐसे आवेदक हैं जो 22 मार्च से पूर्व डीएल के लिए आवेदन कर चुके हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए तो पेंडिंग अधिक होने पर निपटाना मुश्किल हो जाएगा। एआरटीओ (प्रशासन) द्वारिका प्रसाद का कहना है कि आवेदकों को जल्द ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा सके, इसके लिए विभागीय स्तर पर एसओपी तैयार की जा रही है।