Coronavirus: उत्तराखंड में गुरुवार को सामने आए 69 कोरोना संक्रमित, 2691 हुई मरीजों की संख्या
देहरादून I उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 69 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2691 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में दो, ऊधमसिंह नगर में 11, देहरादून में आठ, हरिद्वार में 10, पौड़ी में दो, नैनीताल में 28, उत्तरकाशी में एक, बागेश्वर में छह, टिहरी में एक संक्रमित मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर में एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं, प्रदेश में अब तक 1758 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 845 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है ।
गलत जानकारी देने पर कोरोना पॉजिटिव युवक और भाई के खिलाफ मुकदमा
उत्तरकाशी में संस्थागत क्वारंटीन से बचने के लिए झूठ बोलकर जिले में प्रवेश करने और तथ्य छिपाने को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बीते 23 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए डुंडा प्रखंड के एक युवक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही होम क्वारंटीन के शुरूआती पांच दिनों में घर से बाहर आसपास की बस्ती में घूमने के कारण इस पूरी बस्ती को कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
बता दें कि बाहरी राज्यों से लौट रहे कई प्रवासी संस्थागत क्वारंटीन से बचने के लिए झूठ बोलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। जिससे समुदाय में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। बीते 15 जून को दिल्ली से चलकर देहरादून पहुंचे युवक को लेने के लिए उत्तरकाशी से उसका भाई देहरादून गया। 16 जून की देर रात यह दोनों भाई नगुण चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां इन्होंने दिल्ली से आने की बात छिपाते हुए देहरादून से लौटने की बात कही। जिस आधार पर इन्हें डुंडा प्रखंड स्थित इनके गांव में 14 दिन तक होम क्वारंटीन किया गया। 21 जून को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली से लौटे युवक का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया। जिसमें 23 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
एसडीएम आकाशी जोशी ने बताया कि युवक की ट्रैवल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के दौरान पता चला कि उक्त युवक दिल्ली से लौटा था और देहरादून ने आने की गलत जानकारी देकर होम क्वारंटीन में रह रहा था। होम क्वारंटीन के दौरान उसके बस्ती में इधर-उधर घूमने की जानकारी मिली। इस आधार पर उक्त युवक और उसके भाई के खिलाफ तथ्य छिपाकर अन्य लोगों की जान खतरे में डालने एवं क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गंगोत्री हाईवे पर स्थित इस गांव की बस्ती को कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई है।