उत्तराखंड

देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में आज भी मौसम खराब, कहीं-कहीं हो रही बारिश

देहरादून I मंगलवार को उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद आज बुधवार को भी अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं-कहीं रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। बागेश्वर, काशीपुर, रामनगर, पिथौरागढ़, लोहाघाट, अल्मोड़ा में तड़के से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मानसून पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके चलते आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

26 जून तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। 25 जून को नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर में चुनिंदा स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बागेश्वर में हुई बारिश से जल भराव हो गया। यहां घरों में पानी घुस गया। बागेश्वर में सरयू नदी उफान पर है। यहां पुलिस नदी के समीप न जाने की अपील कर रही है।

यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध

वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में मंगलवार की रात हुई बारिश से एक बार फिर यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया। यहां हाईवे जगह-जगह दलदल में तब्दील हो गया है।

Related Articles

Back to top button