उत्तराखंड

सीएम धामी ने कहा, बेरोजगारों की संख्या अधिक, सरकार का फोकस युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें कम समय में अधिक काम करना है। बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए 24 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेरोजगारों की संख्या अधिक है इस लिहाज से सरकार का फोकस युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे पर है। एक ही जगह पर कैंप लगाकर युवाओं को लोन दिया जाएगा।

सीएम धामी ने यह बात बुधवार शाम सर्राफ पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज से एक महीने 15 दिन पहले उन्हें काम करने का अवसर व जिम्मेदारी मिली। सरकार ने पहले ही दिन से पारदर्शी शासन, कोविड महामारी पर पूरी तरह से कंट्रोल, अतिथि शिक्षकों का वेतन, पुलिस ग्रेड पे, पॉलीटेक्निक संविदा कर्मचारियों के बारे में निर्णय लिया। बेरोजगारों को रोजगार देने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में कैंप लगाएंगे, जहां पर बेरोजगारों का एक ही जगह पर पंजीकरण होगा वहीं फार्म भरने के बाद जांच होगी और मौके पर ही लोन स्वीकृत होगा। लोन लेने की प्रक्रिया भी सरल की गई है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सरकार ने अगले छह महीने के लिए 119 करोड़ की सहायता राशि देने का प्रविधान किया है। पर्यटन, व्यापार, परिवहन, सांस्कृतिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं। ऐसे 1.65 लाख लोगों के लिए 200 करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्र में 205 करोड़ का पैकेज देने का प्रविधान किया है।

Related Articles

Back to top button