उत्तराखंड

उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ा, लेकिन सक्रिय मामलों में आया ठहराव

देहरादून । उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद रोजाना बढ़ रही है। लेकिन सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) में ठहराव आया है। जिस तेजी के साथ संक्रमित मामले आ रहे हैं और मरीज ठीक हो रहे हैं। उससे सक्रिय मामले स्थिरता की ओर हैं। चंपावत जिले में कोरोना के मात्र तीन सक्रिय मामले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1900 पार कर गया है। पिछले दो सप्ताह में ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है। इलाज के बाद घर लौटे मरीजों की संख्या 1200 पहुंचने वाली है। वहीं, सक्रिय मामले 680 हैं। वर्तमान में जिस गति से संक्रमित मामले आ रहे हैं, उसी गति से रोजाना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से घर भेजा जा रहा है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत का कहना है कि संक्रमित मामले आने के बाद भी प्रदेश की रिकवरी और डबलिंग दर में सुधार हुआ है। रिकवरी दर बढ़ने से कोरोना के सक्रिय मामले स्थिरता की ओर हैं।

प्रदेश में जनपद वार कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिले – संक्रमित – ठीक हुए – एक्टिव केस

अल्मोड़ा 85 73 11

बागेश्वर 42 33 09

चमोली 44 34 10

चंपावत 48 44 03

देहरादून 493 267 199

हरिद्वार 219 83 134

नैनीताल 340 221 117

पौड़ी 67 29 35

पिथौरागढ़ 60 27 33

रुद्रप्रयाग 46 23 23

टिहरी 308 252 56

यूएस नगर 122 86 34

उत्तरकाशी 38 22 16

………………………………………………………………………

कुल- 1912 – 1194 – 680

Related Articles

Back to top button