उत्तराखंड

औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए रद, जम्मू-कश्मीर को दी जा रही मेजबानी; जानिए वजह

चमोली। मौसम की बेरुखी के कारण औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद कर दिए गए हैं। इस साल के फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में औली में राष्ट्रीय सीनियर अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन इस साल सर्दी में शुरू से ही औली में काफी कम बर्फ पड़ी। फरवरी के आखिर तक इंतजार करने के बाद जब बर्फ पड़ने की संभावनाएं खत्म हो गईं तो इन खेलों को रद कर दिया गया।

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यहां कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास किया, लेकिन गर्मी अधिक होने पर बर्फ जम नहीं पाई। शीतकालीन खेलों की सर्वोच्च संस्था स्की एंड स्नोबोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव रूपचंद्र नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के औली को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन बर्फ की कमी के कारण खेल रद करने पड़े।

जम्मू-कश्मीर को दी जा रही मेजबानी

औली में खेलों के रद होने के बाद अब इन खेलों की मेजबानी की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर विंटर खेल संघ को दी जा रही है।

बर्फ नहीं होने से कई बार रद हो चुके हैं खेल

औली में सैफ गेम्स के बाद यहां होने वाली चार राष्ट्रीय और दो फिश रेस बर्फ की कमी के कारण पूर्व में रद हो चुकी हैं, जिसमें वर्ष 2012, 2013, 2015 और 2016 में फिश रेस और नेशनल गेम्स बर्फ की कमी के कारण रद हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button