उत्तराखंड में सोमवार को आए 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1845
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1845 पहुंच चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल , पौड़ी , टिहरी, रुद्रप्रयाग में तीन-तीन संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि पिथौरागढ़ व बागेश्वर में दो-दो और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मामला मिला है। वहीं, देहरादून में छह, उत्तरकाशी में एक और हरिद्वार में दो केस आए हैं। प्रदेश में अब तक 1135 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 668 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली से लौटे एमबीए के छात्र की मौत
दिल्ली से आकर संस्थागत और होम क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद क्रिकेट खेलकर घर लौटे पुरोला निवासी एमबीए के एक छात्र की मौत हो गई। स्थानीय डॉक्टरों ने उसे दून अस्पताल रेफर किया था। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के बाद अस्पताल प्रशासन ने बचाव साधनों के साथ शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
गांव ढाकरा, पुरोला (उत्तरकाशी) निवासी 20 वर्षीय युवक दिल्ली में एमबीए कर रहा था। करीब 21 दिन पहले वह दिल्ली से घर लौटा था। युवक को 14 दिन के लिए पुरोला इंटर कॉलेज में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। यह अवधि पूरी करने के बाद युवक को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी थी। होम क्वारंटीन की सात दिन की अवधि पूरी होने पर वह रविवार को क्रिकेट खेलने चला गया। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलकर लौटने के बाद उसने घर में आकर ठंडा पानी पिया।
कुछ देर बाद युवक के सीने में दर्द उठा। परिजन उसे लेकर पुरोला सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कोविड-19 की आशंका पर राजकीय दून मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में हालत बिगड़ने पर उसे परिजन डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां के डॉक्टरों ने भी परिजनों को दून जाने की सलाह दी। देर रात करीब 3:30 बजे परिजन युवक को लेकर दून अस्पताल पहुंचे।
वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रख प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। साथ ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल ले लिया गया है। उसके बाद शव बचाव साधनों के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।