उत्तराखंड
उत्तराखण्ड: पूर्व सीएम हरीश रावत 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन, कहा-फोन पर उपलब्ध रहेंगे
देहरादून I पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचते ही 21 दिन के होम क्वारंटीन में चले गए। रावत ने कहा कि वे इस बीच मोबाइल से ही लोगों के संपर्क में रहेंगे और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत कोविड लोड वाले शहर दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे, इस हिसाब से उन्हें सात दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन भी होना था। प्रदेश सरकार ने बिना लक्षण और 65 साल से अधिक उम्र वालों को संस्थागत क्वांरटीन में रहने से छूट दी हुई है।
इस हिसाब से रावत अब 21 दिन होम क्वारंटीन में रहेंगे। रावत ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन सबको करना चाहिए और मास्क भी पहन कर रखना चाहिए। राजपुर थाने की पुलिस ने उनसे होम क्वारंटीन का फार्म भरवाया।