उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: बुधवार को सामने आए 42 पॉजिटिव केस, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1085

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में 42 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1085 हो गई है। इसमें 282 मरीज ठीक हो चुके हैं। सैंपल जांच रिपोर्ट में 1029 निगेटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सात जिलों में 42 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि देहरादून में एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। मृतक की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है।

प्रदेश में अब तक आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। देहरादून जिले में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें आठ मरीज की रिपोर्ट निजी पैथोलॉजी लैबऔर एक मरीज की एम्स ऋषिकेश में पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में नौ संक्रमित मिले, सात मरीज मुंबई, एक हैदराबाद, एक अलीगढ़ से आया है। नैनीताल जिले में 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 14 मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज संपर्क में आया है।

चमोली जिले में संक्रमित पाए गए छह लोग नई दिल्ली से आए हैं। पौड़ी जिले में एक संक्रमित मरीज दिल्ली, ऊधमसिंह नगर में एक मरीज महाराष्ट्र और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मरीज मुंबई से लौटा है। बुधवार को 30 संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर घर भेजा गया है। नैनीताल में 11, देहरादून में 6, टिहरी में 5, अल्मोड़ा में 4, ऊधमसिंह नगर में 3, पिथौरागढ़ में 1 मरीज ठीक हुआ है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में 32 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1085 हो गई है। अब तक 282 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज मिले संक्रमित मरीज

देहरादून 09

नैनीताल 15

हरिद्वार 09

चमोली 06

पौड़ी 01

यूएस नगर 01

पिथौरागढ़ 01

पुरोला में एसडीएम ने विदेशी को हिरासत में लिया

पुरोला के सुनाली गांव के घुंडाड़ा खड्ड के पास एसडीएम मनीष कुमार ने एक विदेशी युवक को हिरासत में लिया है। युवक युक्रेन का रहने वाला है। युवक हरिद्वार से आज सुबह निकला था जो नौगांव तक वह किसी वाहन से वहां पहुंचा।

नौगांव से युवक कमल नदी के किनारे-किनारे चलते हुए पुरोला पहुंचा। पुरोला में कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। एसडीएम मनीष कुमार ने युवक को घुंडाड़ा के पास पकड़ कर पूछताछ की।

एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि युवक के पास पैसे भी खत्म हो गए थे। यहां टीआरएच में उसके रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई है। युवक हरिद्वार में 14 दिन क्वारंटीन रह चुका है। इसके पास पांच वर्ष का ई-वीजा है। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button