Lockdown 4.0: उत्तराखंड में एक जून से खुल सकते हैं धार्मिक स्थल, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत
हरिद्वार I लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में पिछले दो महीने से बंद पड़े धर्मस्थलों को लॉकडाउन-चार समाप्त होने के बाद एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है। शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इसके संकेत दिए हैं।
लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था। करीब दो महीने से मंदिरों में धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। इस बार नवरात्र और अन्य पर्वों पर भी मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा। केवल सुबह शाम की पूजा हो रही थी। पिछले दिनों सरकार ने पुजारियों को थोड़ी राहत देते हुए अनुष्ठान की अनुमित दी थी।
विभिन्न मंदिर समितियों और तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए भी खोला जाए। पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिला था।
बातचीत में मदन कौशिक ने कहा कि एक जून से कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। 31 मई को इस पर निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाएंगे।
शनिवार से हरिद्वार और टिहरी में शाम सात बजे तक खुलेंगे बाजार
प्रदेश सरकार की ओर से बाजार को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोलने की छूट को हरिद्वार में भी आज से लागू किया जाएगा। डीएम सी रविशंकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
डीएम ने कहा कि अब सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे, लेकिन लॉकडाउन की सभी बंदिशों का पालन करना होगा। वहीं, टिहरी जिला प्रशासन ने भी शाम सात बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।