सत्ता के गलियारे से : आखिरी ओवर में धामी की धाकड़ बल्लेबाजी

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने तीन महीने पहले उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अभी सौ दिन भी पूरे नहीं किए हैं, मगर जिस कदर भाजपा के दिग्गजों का आशीर्वाद इन पर बरस रहा है, उतना किसी के हिस्से नहीं आया। 21 साल के उत्तराखंड में धामी अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री, जोश और जज्बा लाजिमी है, मगर कुर्सी संभालने के बाद जिस अंदाज में कदम बढ़ाए हैं, वह परिपक्वता को प्रदर्शित करता है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सराहना की और फिर केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रल्हाद पटेल ने धामी के नेतृत्व में ही चुनाव में जाने का एलान किया। दो दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, धामी टी 20 क्रिकेट की तरह आखिरी ओवर के धाकड़ खिलाड़ी हैं। अगले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में धामी को मेहनती का खिताब देकर उनकी तारीफ की। बताइए, इससे ज्यादा कोई क्या चाहेगा।