कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद बोले राहुल गांधी…हमने प्यार से चुनाव लड़ा, नफरत से नहीं,
कर्नाटक में प्रचंड जीत के लिए जनता का धन्यवाद, पहली कैबिनेट में कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादे पूरे होंगे
दिल्ली
कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद और प्यार की दुकान खुली, जनता का शुक्रिया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है। कांग्रेस कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है और देशभर में इसका जश्न मनाया जा रहा है. राहुल गांधी भी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि कांग्रेस गरीब लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। गरीब जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है। पहली कैबिनेट में कांग्रेस के किए पांच वादे पूरे होंगे. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हो गया है और प्यार की दुकान खुल गई है.
दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल व्याप्त हो गया और कार्यकर्ता जोश से भर गए। राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक में शानदार जीत दिलाने के लिए मैं जनता का शुक्रगुजार हूं और लोगों का शुक्रिया भी अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ चुनाव में जबरदस्त ताकत थी और दूसरी तरफ कांग्रेस गरीब जनता के साथ खड़ी थी। गरीब जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है और हमने जो पांच वादे किए हैं, उन्हें पहली कैबिनेट बैठक में पूरा किया जाएगा। हमने नफरत की राजनीति नहीं की और प्यार से चुनाव लड़ा और लोगों ने प्यार को प्यार किया है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हो गया है और प्यार की दुकान खुल गई है. कर्नाटक की तरह अब कांग्रेस उन सभी राज्यों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी जहां चुनाव होने हैं। कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी गूंजे।