रिश्वत लेते हुए NHAI के मुख्य महाप्रबंधक दिग्विजय मिश्रा गिरफ्तार
सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्य महाप्रबंधक और क्षेत्रीय अधिकारी दिग्विजय मिश्रा को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में काम करने वाली निजी कंपनी के एक कर्मचारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी के दौरान घर से 20.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत के लेन-देन की पुष्टि होने पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और मिश्रा को हिरासत में ले लिया।सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में एनएचएआई के ही एक अधिकारी अकील अहमद को 20 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था।