बॉम्बे हाई कोर्टने दिए निर्देश- नीरव मोदी के साले के खिलाफ जल्द जांच करे सीबीआई
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिए हैं कि पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में आरोपी नीरव मोदी के साल मयंक मेहता के खिलाफ भी जांच की जाए। महीने की शुरुआत में स्पेशल कोर्ट ने मेहता को हॉन्ग-कॉन्ग जाने की इजाजत दे दी थी। सीबीआई ने इस आदेश का हाई कोर्ट में विरोध किया। सोमवार को जस्टिस रेवती मोहिते और जस्टिस शर्मीला देशमुख की डिविजन बेंच मेहता की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। मेहता ने कोर्ट से अपील की थी कि जिस तरह से ईडी के लिए गवाह बनने पर उन्हें माफ कर दिया गया था उसी तरह इस बार भी माफ कर दिया जाए और सीबीआई जांच ना की जाए। मेहता ने जांच पूरी होने तक कठोर कार्रवाई से सुरक्षा भी मांगी थी। मेहता के वकील अमित देसाई ने कहा कि उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर कहा हैकि जांच शुरू की जाए लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला है। इसके बाद हमने सीबीआई अधिकारी को फोन करके कहा कि उन्हें तारीख बता दी जाए कि वह कब पूछताछ के लिए पेश हों लेकिन इसपर भी कोई जवाब नहीं दिया गया।