दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2400 से अधिक नए मामले सामने आए, 2 मरीजों की मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। दिल्ली में शुक्रवार को जहां संक्रमण के 2400 से अधिक नए मामले सामने आए, वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट करीब 13 फीसदी पर आ गया है और कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 7000 के पास पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2419 नए मरीज मिले हैं, वहीं 2 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, आज 1716 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 12.95 फीसदी पर आ गया है स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,64,793 हो गई है और कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 6876 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 19,31,590 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,327 पर पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 18,685 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 204 हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 11.84 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोना के 2,202 नए मामले दर्ज किए थे।