राष्ट्रीय

गुलाम नबी आजादने की मोदी की तारीफ तो भड़के जयराम रमेश, जानिए क्या कहा ?

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद पार्टी के नेताओं पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर दी तो वार-पलटवार और तेज हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने ट्वीटर पर कहा कि इस तरह इंटरव्यू देकर गुलाम नबी उस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उनका लंबा करियर जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा, आजाद ने ऐसा करके खुद को और नीचे गिरा लिया है। रमेश ने कहा, आज़ाद वर्षों तक जिस पार्टी में रहे। जहां उन्हें सब कुछ मिला। उन्हें उसी पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है। यह उनके स्तर को और गिरा रहा है।

आखिर क्यों हर मिनट वह अपने विश्वासघात को सही ठहरा रहे हैं? उन्हें आसानी से बेनकाब किया जा सकता है, लेकिन हम अपना स्तर क्यों गिराएं ? जयराम रमेश ने आजाद पर ये आरोप तब लगाए हैं जब कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए मोदी केवल एक बहाना हैं। कांग्रेस के अंदर ही समस्या है और इसीलिए जी-23 के नेताओं ने पत्र लिखा था। लेकिन कांग्रेस का आलाकमान नहीं चाहता है कि उनसे कुछ कहा जाए, उनसे सवाल पूछे जाएं। कई बार कांग्रेस की बैठकें हुईं लेकिन कोई भी सलाह नहीं मानी गई। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर मानवता है।

Related Articles

Back to top button