चार धाम में दूसरे दिन भी हिमपात, हेमकुंड साहिब में जमी आठ फीट बर्फ

देहरादून। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दूसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। चारों धामों में सुबह हल्का हिमपात होने के साथ ही निचले इलाकों में बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
प्रदेश में दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार की सुबह चारों धाम के साथ ही आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ। चमोली में ओली के पास गोरसो में भी अच्छी बर्फबारी के समाचार हैं। इसके अलावा पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगह हल्की बौछारों से मौसम ठंड का एहसास करा रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत में कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।