उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में वरदायिनी मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने फहराया 100 फीट ऊंचा झंडा

पिथौरागढ़: तीन दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभग किया। इस दौरान उन्‍होंने 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्र गान गाया और सलामी ली।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देव और वीरों की भूमि है, तिरंगा हमारे युवाओं में देश भक्ति एवं प्रेरणा का कार्य करेगा। तिरंगा फहराने से यह सभी के मानस पटल एवं स्मृति पर रहेगा तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा। इसलिए यह तिरंगा फहराया गया है। सीएम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान को मजबूत करने का काम करेगा।

इस अवसर पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका राजेद्र रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामंत जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, आईजी निलेश आनंद भरणे,जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल, डीएफओ विनय भार्गव, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वन विश्राम गृह में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।

Related Articles

Back to top button