उत्तराखंड में भारी बारिशने मचाई तबाही: 13 लोग लापता, सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड में शुक्रवार रात अतिवृष्टि से आई आपदा में लापता लोगों का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया। बारिश के बाद आपदा जैसे हालत में अभी भी 13 लोग लापता हैं। देहरादून में सात और टिहरी में छह लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
देहरादून में रविवार को सौंग नदी में एक शव जरूर बरामद किया गया है। दूसरी तरफ, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के जरिए जरूरी सामग्री पहुंचाई गई।आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता लोगों के लिए सर्च और रेस्क्यू आपरेशन लगातार जारी है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द लापता लोगों को तलाश लिया जाए।
देहरादून में सरखेत और भैंसवाड़ा और टिहरी के कोठार गांव समेत आपदा प्रभावित गांवों में आज भी पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ लापता लोगों को तलाशने का प्रयास करते रहे। लेकिन बारिश की वजह से आई बाढ़ और मलबे तक कुछ पता नहीं चल पा रहा। इधर, सड़क बह जाने की वजह से टिहरी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाप्टर की मदद से राशन व अन्य जरूरी सामान भिजवाया गया।