उत्तराखंड
भारी बारिश के साथ बिजली गिरने से 70 भेड़-बकरियों की मौत
उत्तरकाशी के मोरी विकास खंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से सटे चागशील बुग्याल में शुक्रवार को भारी मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने से 70 भेड़ बकरियों की मौत हो गई है। आज कल मोरी विकास खंड के ग्रामीणों की भेड़ बकरियां मंखमलि बुग्यालों में चार महा के प्रवास में चरान चुगान को जाती है। शुक्रवार रात्रि के समय भिंतरी गांव के भेड़ पालन गुरुदेव सिंह कुंवर,जगदीश कुंवर,रणदेव सिंह कुंवर व राजिव कुंवर की भेड़ बकरीयो की टोली में बज्रपात होने से अफरातफरी मच गई जिसमें 70 भेड़ बकरियों मौके पर ही मौत हो गई है। राजस्व निरीक्षक जैनेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बज्रपात से चागशिल बुग्याल में 70 भेड़ बकरियों की मरने की सुचना मिली है। घटनास्थल राजस्व टीम प्रातः 6 बजें मोरी मुखलय से रमाना कर दी गई है।