उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बचपन की यादों को ताजा किया, फेसबुक पर शेयर किया रोचक किस्‍सा

हल्द्वानी : अक्सर फेसबुक के माध्यम से विरोधियों पर तंज कसने के साथ अच्छे काम पर पीठ भी थपथपाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत अब बचपन की यादों को साझा करने में लगे हैं। पहाड़ के किस्सों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच-साल की उम्र में जब किसी बात को लेकर डांट पड़ी तो नाराज होकर पिरूल के ढेर में छिप गया। अक्सर मैं भागकर पास स्थित नैनिहाल चला जाता था। इसलिए घरवालों ने वहां आवाज लगाई। मगर जवाब मिला कि हरीश यहां नहीं आया।

इस बीच पिरूल के ढेर के बाहर बड़ी बिल्ली आकर बैठ गई। उसके शरीर की धारियां देख मुझे लगा कि बाघ आ गया। जिस पर मैंने अंदर से अपनी चाची जो कि गोठ (गौशाला) में गाय-भैंसों को चारा देने आई आयी थी उसे आवाज लगाते हुए कहा कि ‘काकी मैं यां छौं’। तब चाची ने सबसे कह दिया कि हरीश तो यहां छिपा है। इसके बाद मैं पकड़ में आ गया। और सभी को परेशान करने की वजह से मेरी बहुत पिटाई भी हुई।

Related Articles

Back to top button