कांवड़ यात्रा के दौरान तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात कांवड़ियों की मौत
कांवड़ यात्रा के दौरान तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात कांवड़ियों की मौत हो गई। रविवार तड़के बैरागी कैंप में डाक कांवड़ के वाहन ने जमीन पर सो रहे दो कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दौरान गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रेमनगर आश्रम चौक के पास हुई दो दोपहिया वाहन की भिड़त में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित कोर कॉलेज के पास शनिवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई।
पहली दुर्घटना प्रेमनगर आश्रम चौक के पास घटित हुई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़त हुई। कांवड़ियों को गंभीरवस्था में तुरंत आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन कांवड़ियों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि एम्स में उपचार के दौरान दो कांवड़ियों की भी मौत हो गई जबकि एक कांवड़िए का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में मृत घोषित हुए कांवड़िए की पहचान विनय पुत्र राम सुमेर निवासी गांव पासवाला चरोहा कौशांबी यूपी के रूप में हुई, जबकि एम्स में दम तोड़ने वाले कांवड़ियों की पहचान के प्रयास जारी है। वहीं, रविवार तड़के बैरागी कैंप में डाक कांवड़ वाहन निकाल रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक नीचे जमीन पर सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर चढ़ गया।