वंदना कटारिया के घर के बाहर शर्मनाक जश्न, मानावाधिकार आयोग हरकत में; हरिद्वार एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

देहरादून। Tokyo Olympics 2020 उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ने हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे छोड़ने और जातिसूचक शब्द कहने की घटना का संज्ञान लिया है। इस घटना को लेकर आयोग ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदेई को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा और आरएस मीणा की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को अखबार की प्रति भेज कर उन्हें पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। आयोग ने इस प्रकरण में पुलिस ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।
डीजीपी के हरिद्वार एसएसपी को गहनाता से जांच के निर्देश
भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने और जातिसूचक शब्द कहने के मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार सेंथिल अबुदेई को गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।