उत्तराखंड

उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे अवरुद्ध

देहरादून। उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस पर मौसम के तल्ख रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे भी अवरुद्ध हैं। इससे पहले शुक्रवार को बारिश से कुछ राहत रही। हालांकि, सड़कों पर भूस्खलन की मार जारी है। बदरीनाथ धाम के निकट लामबगड़ में हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे पर तीन स्थानों से मलबा हटा दिया गया है, लेकिन गुप्तकाशी के पास सड़क धंसने से आवाजाही चुनौती बनी हुई है। यहां से हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।

करीब सप्ताह भर से जारी बारिश आम जनजीवन के लिए चुनौती बन चुकी है। प्रदेश में अब भी करीब 87 मार्गों पर आवाजाही बाधित है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में हालात गंभीर बने हुए हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कें मलबा आने से बंद हैं। सीमा सड़क संगठन की टीम मलबा हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन दरकती पहाड़ियां इसमें रोड़ा बनी हुई हैं। नदियों का उफान भी दहशत में डालने वाला है।

Related Articles

Back to top button