उत्तराखंड
गोरखपुर नई बस्ती में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशोंने दो घरों में परिजनों को बंधक बनाकर लूट की
वसंत विहार के अरगड़ा गोरखपुर नई बस्ती में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दो घरों में परिजनों को बंधक बनाकर लूट कर ली। वीणा देवी के मकान में परिजन सीमा, बच्चा आरव को बंधक बनाया और गले की चेन एवं छह हजार की नगदी ले गए। दूसरे रामसुमरन के मकान में घुसे और वहां से बक्सा लेकर चले गए। उसमें काफी सामान था। परिजन अंदर सोए थे। सीओ नरेंद्र पन्त, एसओ विनोद राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी नमूने ले रहे है। परिजनो को धमकी देकर गए है कि दोबारा आएंगे। परिजन सहमे हुए है। युवक 27 से 30 साल के बताए गए है।