राष्ट्रीय

किसान आन्दोलन: जंतर-मंतर पर सुरक्षा के भारी इंतजाम, किसान नेता बोले-अगला पड़ाव UP होगा

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर गत नवंबर महीने से प्रदर्शन करने वाले किसान आज राजधानी की तरफ मार्च करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अगुवाई में किसान राजधानी के जंतर-मंतर पहुंचेंगे। दिल्ली पुलिस ने यहां 200 किसानों को धरना देने की इजाजत दी है। यहां किसान सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक धरना देंगे। किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर, गाजियाबाद और सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हैं। जंतर मंतर पर भी सुरक्षा काफी कड़ी की गई है।

आज 11 बजे से किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हुए जंतर-मंतर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

हमारा अगला पड़ाव यूपी होगा-किसान नेता
सिंघू बॉर्डर पर किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि उनका अगला पड़ाव भाजपा के गढ़ उत्तर प्रदेश में होगा। किसान नेता ने कहा कि उनका यूपी मिशन पांच सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा को अलग-थलग करेंगे। तीन कृषि कानूनों को खत्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’

सिंघू बॉर्डर के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सिंघू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले राकेश टिकैत ने कहा, ‘मैं और आठ अन्य प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर जाएंगे। इसके बाद हम जंतर-मंतर के लिए रवाना होंगे। जंतर मंतर पर हम ‘किसान संसद’ लगाएंगे। हम यहां से संसद की कार्यवाही पर नजर रखेंगे।’

Related Articles

Back to top button