उत्तराखंड

Chardham Yatra 2022 शुरू होने में एक माह का समय बाकी, अक्षय तृतीया पर होगा शुभारंभ, अभी से भक्‍तों में उत्‍साह

देहरादून: विश्‍वभर में प्रसिद्ध उत्‍तराखंड की चारधाम यात्रा के शुरू होने में अब एक माह का समय बाकी है। इसी क्रम में अब चारधाम यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर हैं। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में अधिक उत्‍साह देखने को मिल सकता है।

तीन मई को अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ

वहीं चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग भी जोरों पर है। करीब 40 से 80 प्रतिशत तक होटल बुक हो चुके हैं। इस साल तीन मई को अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ होगा।

इस दिन खुलेंगे कपाट

तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को वृश्चिक लग्न में सुबह 6.25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे।

पांच मई को रात्रि विश्राम के लिए धाम पहुंचेगी केदार बाबा की डोली

एक मई को ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रक्षक भुकुंट भैरव (भैरवनाथ) की पूजा होगी। दो मई को बाबा की उत्सव डोली गुप्तकाशी, तीन मई को फाटा, चार मई को गौरीकुंड और पांच मई को रात्रि विश्राम के लिए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। छह मई को सुबह धाम के कपाट खोले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button