उत्तराखंड

कांग्रेस नेता बोले-कोरोना महामारी नियंत्रित करनेको कठोर कदम उठाए सरकार

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण काल में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बदहाली को जल्द दुरुस्त करने पर जोर दिया। साथ ही महामारी को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाने की पैरवी की है।

पत्र में कहा गया कि बीती 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दल एक स्वर में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने की प्रतिबद्धता जता चुके हैं। कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, विपक्ष पूरा सहयोग करेगा। प्रदेश में लगातार प्रतिदिन पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। मृत्यु दर ज्यादा होना चिंताजनक है। सर्वदलीय बैठक में सरकार को मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में आक्सीजनयुक्त बेड, आइसीयू बेड व वेंटिलेटरयुक्त बेड की कमी दूर करने के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाने को कहा गया था, ताकि मरीजों व उनके स्वजनों को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button