राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में वर्चुअल तरीके से दुर्गा पूजा में जुड़ेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 12 बजे वर्चुअली कोलकाता के सबलोग दूर्गा पंडाल में दुर्गा पूजा में शामिल होंगे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.  बंगाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी की ये पूजा काफी अहम मानी जा रही है. इस वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी ने खास इंतेजाम करने का फैसला किया है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी की रैली के लिए व्यवस्था की गई है.

बीजेपी ने हर जिले में लगाए हैं पंडाल

बंगाल में दुर्गा पूजा की शुरूआत पर पीएम मोदी ‘पुजोर शुभेचा’ (पूजा की शुभकामनाएं) संदेश देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 12 बजे बोलना शुरू करेंगे. बीजेपी ने प्रत्येक जिले में जो पूजा पंडाल लगाए हैं वहां स्क्रीन के जरिये लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनाया जाएगा.

सुबह 10 बजे कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी होगा

अनुमान के मुताबिक, हर जिले में बीजेपी ने 10 से 12 पंडाल लगाए हैं. इसके अलावा लिंक भी जारी किया गया है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी को लोग घर बैठे अपने स्मार्ट फोन और टीवी के जरिये भी सुन सकेंगे. इस क्रम में कोलकाता के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर पर सुबह 10 बजे एक कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इन कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है.

Related Articles

Back to top button