पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, जानें आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल और आपके शहर में क्या हैं नए रेट
Petrol Diesel Price Increased: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है और लगातार दूसरे दिन आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है. कल 137 दिनों के बाद ईंधन के दाम में इजाफा देखा गया था और पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. आज भी पेट्रोल के दाम में 80 पैसे बढ़े हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे बढ़ाए गए हैं.
आज दिल्ली में 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
137 दिनों बाद कल पेट्रोल में 80 पैसे इजाफा हुआ था जिसके बाद पेट्रोल 96.25 हो गया था. वहीं आज एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. आज नए अपडेट के बाद दिल्ली में पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जिसके बाद नई कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल में भी 80 पैसे का इजाफा हुआ है और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
बढ़ने के बाद क्या हैं पेट्रोल और डीजल के नए दाम
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और दिल्ली में आज डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. यहां 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा पेट्रोल और डीजल में हुआ है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83 पैसे बढ़कर 106.34 रुपये और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़कर 91.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 75 पैसे बढ़कर 102.91 रुपये हो गया है और डीजल के रेट 76 पैसे बढ़कर 92.95 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में पेट्रोल 96.09 रुपये रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.89 रुपये हो गए हैं और डीजल के रेट 87.6 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.09 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.89 रुपये और डीजल के रेट 87.6 रुपये प्रति लीटर से 88.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.