उत्तराखंड

मोदी की राष्ट्रीयता का उत्तराखंडीयत माडल से मुकाबला, जानिए और क्‍या बोले पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों को पूरा करने का बड़ा दारोमदार एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अपने कंधों पर ले लिया है। राज्य और राष्ट्रीय राजनीति का यह मंझा खिलाड़ी बीते दिनों बतौर पंजाब प्रदेश प्रभारी कांग्रेस की उलझन को सुलझाने में अहम किरदार निभा चुका है। राज्य की राजनीति में मजबूत पैठ और अनुुभव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उत्तराखंड में चुनाव अभियान की कमान रावत को सौंप दी है। दैनिक जागरण ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से कांग्रेस की रणनीति को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बदलकर जनता के बीच अपनी साख गवां चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीयता के माडल के मुकाबले कांग्रेस उत्तराखंडीयत के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है।

Related Articles

Back to top button