उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: अगले पांच दिन पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून. उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर चार और पांच जुलाई को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, देहरादून में तीन से पांच जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

यहां भी बारिश के आसार

चार और पांच जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और रुद्रप्रयाग, चंपावत व टिहरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

छह जुलाई को भी नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button