Muslim University का मुद्दा उठाने वाले आकिल ने खोला मोर्चा, दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बयान पर किया पलटवार
विकासनगर। मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाकर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाले नेता व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है।
उनके आफिस से किसने लेटर जारी किया
आकिल अहमद ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और रंजीत रावत के बयान पर पलटवार किया। कहा कि बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश अध्यक्ष का यह कहना कि उन्हें नहीं पता कि आकिल को किसने उपाध्यक्ष बनाया और उनके आफिस से किसने लेटर जारी किया।
हार से बचने के लिए ठीकरा एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता पर
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व प्रदेशा अध्यक्ष यह बात प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र यादव और पार्टी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश से पूछते कि उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष का पत्र किसने दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बड़े नेता अपनी हार की गलतियों को छिपाने के लिए और गलत तरीके से किए गए टिकट वितरण मिली हार से बचने के लिए ठीकरा एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता पर फोड़ रहे हैं।