राष्ट्रीय

नवजोत सिंह सिद्धू ने दो लाइन में लिखकर सोनिया गांधी को भेजा अपना इस्तीफा

Navjot Sidhu Resigns as Punjab Congress Chief: पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद अब पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है, दरअसल पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कल ही सोनिया गांधी ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी चुनावी राज्यों वाले प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. कांग्रेस पार्टी पांच में से एक भी राज्य में सरकार नहीं बना पाई.

उन्होंने अपने इस्तीफे की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. तस्वीर के साथ ही नवजोत लिखते हैं, ‘कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसी ही मैंने किया है.’

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. नवजोत सिंह सिद्धू को खुद अमृतसर ईस्ट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव में हरा दिया है. कांग्रेस की हार के बाद लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.

Related Articles

Back to top button