उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में भी ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, हल्द्वानी रेफर करने की तैयारी

पिथौरागढ़:  कोरोना की दूसरी लहर के बीच सीमांत जिले में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। जिला चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। सीमांत जिले में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन व सुविधाओं का बेहद अभाव है। एहतियात स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में बीते चार दिनों से एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित का उपचार चल रहा था। बीते रोज से उसके चेहरे में सूजन आ रहा था और ब्लैक फंगस जैसे लक्षण मिल रहे थे। जिसे देखते हुए मंगलवार को संक्रमित मरीज का सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। डा. पंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इसकी दवा उपलब्ध न होने पर सेना अस्पताल से दवाई मंगाई गई। मरीज को हल्द्वानी रेफर करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल अन्य मरीजों में ऐसे लक्षण नहीं दिख रहे हैं, मगर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button