उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में किसानों की आय बढ़ाने को मंत्री समूह का गठन

देहरादून। प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना करने के वायदे को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं और नीतियों को अब मिशन मोड में धरातल पर उतारने की तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्री समूह व राज्यस्तरीय समिति को मंजूरी दी है। कृषि व कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल इस समूह व समिति के अध्यक्ष होंगे। समूह के अन्य सदस्यों में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत और पशुपालन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य शामिल हैं।

केंद्र और राज्य की सरकारों का जोर इस पर है कि खेती और इससे जुड़े व्यवसायों को प्रोत्साहित कर किसानों की आमदनी में इजाफा किया जाए। इस मुहिम से अब संबंधित विभागों को भी शिद्दत से जोड़ा जाएगा। दरअसल कृषि और संबंधित महकमों के बीच तालमेल जितना बेहतर होगा, संबंधित योजनाओं का उतना ही फायदा किसानों और उत्पादकों को मिलेगा। साथ ही इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए नाबार्ड से वित्तीय मदद भी मिल रही है।

Related Articles

Back to top button