दुनिया

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

वाशिंगटन: दिवाली का त्योहार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। बिडेन और ट्रंप दोनों ने ही ट्वीट कर अपने-अपने अंदाज मे लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीया जलाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘दिवाली की बधाई’।

बिडेन, हैरिस और ट्रंंप का ट्वीट

निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ लाखों हिंदू जैन, सिख और बौद्ध प्रकाश पर्व मना रहे हैं। मैं और मेरी पत्नी जिल बाइडन दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। आपका नया साल उम्मीदों, खुशियों और समृद्धि से भरा हो। (नया) साल मुबारक।’ वहीं निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हैरिस ने ट्वीट, ‘दिवाली और साल मुबारक। डगलस एमहॉफ (हैरिस के पति) और मैं दुनिया भर में लोगों को सुरक्षित, स्वस्थ और आनंदपूर्ण नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।’

Related Articles

Back to top button